नंबर 1 से नंबर 11 तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाडी :
पिछले महीनो के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने उस वक्त रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया जब उन्होंने 11वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आनन फानन में 58 रन ठोक दिए। हलाकि वो अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके उन्होंने बतौर 11 नंबर बल्लेबाज़ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जरूर अपने नाम कर लिया। आज हम आपको नंबर 1 से 11 तक की बैटिंग पोजीशन में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं , तो आइये जानते हैं।
1 . नंबर एक : नंबर 1 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है। गुप्टिल ने साल 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में महज़ 163 गेंदों में 237 रन बना डाले थे। इस मैच में गुप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के जड़े थे।
2 . नंबर दो : नंबर दो पोजीशन पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में 173 गेंद में 264 रन ठोक दिए थे। इस मैच में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
3 . नंबर तीन : नंबर तीन पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाम्बे के चार्ल्स कॉवेन्ट्री के नाम है। कॉवेन्ट्री ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ बुलावायो में खेले गए मैच में 156 गेंदों में नाबाद 194 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के जड़े थे।
4 . नंबर चार : नंबर 4 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है। रिचर्ड्स ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 170 गेंदों में 189 रन बनाये थे।
5 . नंबर पांच : नंबर पांच पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्छिड़ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने साल 2015 में विष्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 66 गेंदों में 162 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे।
6 . नंबर छः : नंबर छः पर बल्लेबाज़ी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के कपिल देव के नाम है। उन्होंने साल 1983 में वर्ल्ड कप के दौरान ज़िम्बाम्बे के खिलाफ मैच में 175 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 138 गेंदो में 16 चौके और 6 छक्के लगाकर अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था।
7 . नंबर सात : नंबर 7 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के ल्यूक रोंकी के नाम है। रोंकी ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 99 गेंदों में 170 रन बनाये थे, जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
8. नंबर आठ : नंबर 8 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है। वोक्स ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 92 गेंदों में 95 रन बनाये थे, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
9 . नंबर नौ : नंबर 9 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के नाम है। आंद्रे रसेल ने नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 92 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान रसेल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्के जड़े थे।
10 . नंबर दस : नंबर 10 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही रामपॉल के नाम है। रामपॉल ने दसवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान रामपॉल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के जड़े थे।
11 .नंबर ग्यारह : तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने उस वक्त रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया जब उन्होंने 11वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आनन फानन में 58 रन ठोक दिए। हलाकि वो अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके उन्होंने बतौर 11 नंबर बल्लेबाज़ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जरूर अपने नाम कर लिया।
No comments:
Post a Comment