Friday, 21 April 2017

हरभजन सिंह बने कप्तान - रोहित और जाधव टीम से बाहर :




नई दिल्ली : रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारन देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेन्ट से बाहर हो गए हैं।  रोहित को इंडिया ब्लू की कप्तानी करनी थी, जिन्हे घुटने में मामूली चोट लगी है। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है। 

वहीं इंडिया रेड के केदार जाधव पेट में तकलीफ के कारन नहीं खेल सकेंगे। 25 से 29 मार्च तक विशाखापट्टनम में होने वाले टूर्नामेंट में हरभजन सिंह इंडिया ब्लू के कप्तान होंगे। 

इंडिया ब्लू : हरभजन सिंह (कप्तान ) मनदीप सिंह अम्बाती रायुडू मनोज तिवारी ऋषभ पंत दीपक हुड्डा क्रुणाल पंड्या शाहबाज़ नदीम सिद्धार्थ कॉल शार्दुल ठाकुर प्रसिद्द कृष्णा पंकज राव और ऋतू गायकवाड़। 

इंडिया रेड : पार्थिव पटेल (कप्तान ) शिखर धवन मनीष पांडेय मयंक अग्रवाल इशांक जग्गी गुरकीरत मान अक्षर पटेल अक्षर कर्णेवार अशोक डिंडा कुलवंत खेजरोलिया धवल कुलकर्णी गोविंदा पोद्दार श्रीवत्स गोस्वामी सीवी मिलिंद। 

No comments:

Post a Comment