वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 18426 बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। इसके अलावा सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। लेकिन इस बिच सवाल खड़ा होता है की वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम होगा, तो आइये देखते हैं कौन हैं वो खिलाडी :
5 - महेला जयवर्धने :
श्रीलंका के महेला जयवर्धने वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में 5वे नंबर पर हैं।
साल 1998 से 2015 तक जयवर्धने ने अपने कैरियर मे कुल 448 मैच खेले हैं और इस दौरान 77 अर्धशतक जमाये हैं, उनके नाम 19 वनडे शतक भी हैं।
4 - जैक कैलिस :
दक्छिण अफ्रीका के जैक कैलिस साल 1996 से 2014 तक वनडे क्रिकेट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 328 मैचों में 86 अर्धशतक जमाये हैं। कैलिस के नाम 17 शतक भी हैं। वही उन्होंने 11579 रन भी बनाये हैं।
3 - रिकी पोंटिंग :
रिकी पोंटिंग ने साल 1995 से साल 2012 तक वनडे क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 375 मैचों में 82 अर्धशतक जमाये। वहीँ 30 शतक भी जमाये। पोंटिंग के नाम वनडे में कुल 13704 रन है। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कप्तान रहे, उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को २००३ और 2007 का वर्ल्डकप जिताया था। पोंटिंग वनडे सर्वाधिक रन बनने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
2 - कुमार संगकारा :
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने साल 2000 से 2015 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 404 वनडे मैचों में 14234 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 93 अर्धशतक भी बनाये। संगकारा के नाम वनडे में 25 शतक भी हैं।
1 - सचिन तेंदुलकर :
भारत के सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 से 2012 तक क्रिकेट खेली और इस दौरान उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन तो बनाये ही साथ ही उन्होंने सर्वाधिक 96 शतक भी लगाए। इस तरह वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में शीर्ष पर हैं।
उनके नाम सर्वाधिक 49 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है।





No comments:
Post a Comment