Wednesday, 5 April 2017

IPL 2017 : RCB ने घोषित किया अपना नया कप्तान




ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन को नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में इंडियन प्रीमियर लीग के 10वे सत्र में रॉयल चैलेंजर बंगलोर का अंतरिम कप्तान बनाया गया है। 
विराट कंधे में चोट के चलते लीग के 10वे सत्र के कुछ मुकाबलो में नहीं खेलेंगे। 

इसके बाद साऊथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स को टीम की कमान  बात हुई थी। लेकिन  चोटिल हैं और अब टीम प्रबंधन ने वाटसन को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौपी है। डिलियर्स ने पीठ में  दर्द के कारन से मोमेंटम वनडे कप के फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था। 

इस बीच ऐसी खबरे आ रही हैं की 19 साल के युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान को सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान पैर में चोट लग गयी और वह भी आईपीएल के 10वे सत्र से बहार हो सकते हैं। गत वर्ष की उपविजेता बंगलुरु को अपना पहला मुकाबला 5 अप्रैल को गत चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।  

हैदराबाद की बोलिंग काफी मजबूत है, मिडिल ओवरों में हेनरिकेज़ और स्पिनर बोलर प्रवीण तांबे अपना कमाल दिखा सकते हैं। इस टीम के पास भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा जैसे सरीखे गेंदबाज़ हैं जो सुरुआती ओवरों में विकेट लेने का दम रखते हैं। और बल्लेबाज़ी की बात की जाये तो डेविड वार्नर शिखर धवन,युवराज सिंह  और विल्लिअमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं जो विरोधोयों को ध्वस्त करने की छमता रखते हैं। 

प्लेइंग एलेवेन (SRH ):

  1. शिखर धवन 
  2. डेविड वार्नर 
  3. केन विल्लिअमसन 
  4. मोर्सेस हेनरिकेज़ 
  5. युवराज सिंह 
  6. नमन ओझा 
  7. दीपक हुड्डा 
  8. कृष जॉर्डन 
  9. भुवनेश्वर कुमार 
  10. प्रवीण ताँबे 
  11. आसिष नेहरा

No comments:

Post a Comment