आईपीएल के 10वे संस्करण में गुरुवार को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में कोलकाता और पंजाब के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया। लगातार दो मैचों में पहले गेंदबाज़ी करने वाली पंजाब को इस बार बल्लेबाज़ी करने उतरना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर और मनन वोहरा के 28 -28 रनो के मदद से 170 रनो का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद लक्छ्य का पीछा करने उत्तरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कृष लिन की गैरमौजूदगी में सुनील नरेन् को ओपनिंग भेजा और सबको हैरान कर दिया और इससे भी ज्यादा हैरान सुनील नरेन् की बल्लेबाज़ी ने किया।
गंभीर और नरेन् की जोड़ी ने पॉवरप्ले ख़तम होने से पहले ही 76 रन जोड़कर अपनी टीम के लिए टारगेट आसान बना दिया।
कप्तान गंभीर का ये तुक्का काम कर गया। सुनील नरेन् ने 18 गेंदों में 37 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए पहली बार आईपीएल में अपने बल्लेबाज़ी के बूते मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। गौतम गंभीर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि -

No comments:
Post a Comment