Thursday, 13 April 2017

क्या कोलकाता रोक पायेगी पंजाब की जीत की हैटट्रिक, 100% भविष्यवाणी :


दो बार चैंपियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स आज आईपीएल में अभी तक अजेय रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सावधान रहेंगे जो की दो बार उपविजेता भी रह चुकी है। 

इस समय केकेआर भी अच्छी लय में नजर आ रही है, इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता ने गुजरात लायंस को करारी हार चखाई थी, एक तरफ गौतम गंभीर (48 गेंदों में 76 रन ) और दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज़ लिन ने (43 गेंदों में 93 रन ) ठोक डाले थे और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला थी। और इस समय केकेआर के स्टार गेंदबाज़ उमेश यादव की वापसी हो चुकी है। 

यादव को अंकित राजपूत की स्थान लेने की खबरे हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ हुए मैच आखिरी ओवर में 19 रन दिए थे। यहाँ केकेआर को एक झटका लग लग सकता है क्युकी उसके सबसे विष्फोटक बल्लेबाज़ कृष लिन टीम में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह रोबिन उथप्पा ले सकते हैं। 

बात करे kxip की तो अपने 9 संस्करणों में यह अभी तक सबसे अच्छी पोजीशन है। विष्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल इस समय फॉर्म में चल रहे हैं उनको इयोन मॉर्गन और सैमी के आगे  रक्खा गया है। 

कोलकाता बनाम पंजाब :

मैच जीतने का चांस - 

कोलकाता : 55%

पंजाब        : 45 %

No comments:

Post a Comment