Thursday, 30 March 2017

5 ऐसे गेंदबाज़ जिन्होंने अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाए :


क्रिकेट में आपने कई कारनामे देखे होंगे, कभी 6 गेंद पे 6 छक्के तो कभी हैट्रिक वाला बॉलर। क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है, और आज हम कुछ ऐसी ही अनिश्चितताओ के बारे में बात करेंगे। 
वर्ल्ड में कई ऐसे बॉलर आये जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत एक बड़ा मुकाम हासिल किया, लेकिन कुछ ऐसे बॉलर भी आये जिन्होंने बहोत बड़ा मुकाम हासिल न कर के भी बहुत कुछ हासिल कर लिया। 
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही बोलर्स की जिन्होंने अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया। तो आइये जानते हैं :

1 - भुवनेश्वर कुमार 


भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। इस साल कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद हफ़ीज़ को आउट करके ये कारनामा अपने नाम किया। 
कुमार अबतक भारतीय टीम की ओर से 57 वनडे मैचों में कुल 60 विकेट ले चुके हैं। 

2 - एंड्रू मथिनसन :


न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ एंड्रू मथिनसन ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने कैरियर के पहले मैच में इंग्लैंड के जैसन रॉय को पहली गेंद पर आउट किया था। एंड्रू ने इस मैच में 4 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद वह न्यूज़ीलैंड की और से खेलते नज़र नहीं आये। 

3 - माइकल कास्प्रोविच :


ऑस्ट्रेलिया के माइकल कास्प्रोविच ने साल 2005 में अपने पहले टी-20 मैच की पहली गेंद पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को आउट किया था और इस तरह 20 -20 क्रिकेट के  डेब्यूट मैच की पहली गेंद पर पहला विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज़ बन गए।  इसी ओवर की दूसरी गेंद पर भी कास्प्रोविच ने दूसरे बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैककुलम को भी आउट किया था। 

4 - प्रज्ञान ओझा :


भारतीय स्पिन गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन को महेंद्र सिंह धोनी के हाथो झिलवाते हुए यह कारनामा अपने नाम किया था। ओझा अबतक भारतीय टीम की ओर से 6 टी-२० मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कुल १० विकेट लिए हैं। 

5 - अजय ललचेटा 


हाल फिलहाल में टी - 20 क्रिकेट में यह कारनामा साल 2015 में मुकम्मल किया गया था। 
ओमान के अजय लालचेटा ने हांगकांग के बल्लेबाज़ निजाकत खान को आउट करके इस फेहरिस्त में अपना नाम जोड़ा था। 

No comments:

Post a Comment