Thursday, 9 March 2017

BCCI अवार्ड्स 2017 में रहा आश्विन-कोहली का जलवा, देखें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

BCCI अवार्ड्स 2017 में रहा आश्विन-कोहली का जलवा, देखें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट :




बुधवार (8 मार्च )को बीसीसीआई ने वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा की। अवार्ड कार्यक्रम के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविन्द्र चंद्रन आश्विन की धूम रही। वर्ष २०१५-१६ के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के रूप में कोहली को 'पोली उमरीगर अवार्ड' दिया गया, वहीँ आश्विन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए 'दिलीप सरदेसाई अवार्ड' से नवाजा गया। 

पिछले पांच वर्ष में तीसरी बार यह पुरस्कार जीतने वाले कोहली ने कहा "पिछले 10 से 12 महीने बहुत अविश्वसनीय रहे। मै  कहूंगा कि 2015 से लेकर 2016 के अंत  तक का समय मेरे लिए बहुत सफल रहा। 
इस मौके पर भारतीय स्पिनर रविन्द्र चंद्रन आश्विन ने कहा "मैंने श्री प्रसन्ना और बेदी के आंकड़े देखकर सोचा कि मुझे अपने गली क्रिकेट  के विकेट भी साथ में जोड़े होंगे। वे अलग नंबर हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं उन तक कभी पहुँच पाउँगा। 

BCCI अवार्ड 2017 की पूरी लिस्ट:

कर्नल सीके नायडु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- राजिन्द्र गोयल, पद्माकर शिवाल्कर
# बीसीसीआई महिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- शनथा रंगास्वामी
# बीसीसीआई विशेष अवार्ड- वीवी कुमार, रमाकांत देसाई
# पोली उमरीगर अवार्ड- विराट कोहली
# दिलीप सरदेसाई अवार्ड (वेस्टइंडीज सीरीज 2016 में श्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए)- रविचंद्रन अश्विन
# लाला अमरनाथ अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में श्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए)- जलज सक्सेना, मध्य प्रदेश
# लाला अमरनाथ अवार्ड (घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिता के लिए)- अक्षर पटेल, गुजरात
# माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए)- श्रेयस अय्यर, मुंबई।
# माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- शाहबाज नदीम, झारखण्ड
# एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सर्वोच्च स्कोरर के लिए)- जय बिस्ट, मुंबई।
# एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- सत्यजीत बछाव, महाराष्ट्र
# एनकेपी साल्वी अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी के लिए)- अरमान जाफर, मुंबई।
# एनकेपी साल्वे अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- निनद राथवा, बड़ौदा
# राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब।
# राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब
# जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ वरिष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए)- मिताली राज, रेलवे
# जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ जूनियर महिला खिलाड़ी के लिए)- दीप्ति शर्मा, उत्तर प्रदेश।
# घरेलू क्रिकेट में श्रेष्ठ अम्पायर- नितिन मेनन
# बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में श्रेष्ठ प्रदर्शन- मुंबई क्रिकेट संघ (MCA)

यह भी पढ़ें :



No comments:

Post a Comment