बेहद खतरनाक है दिल्ली डरेडविल्स की टीम, जाने कौन कौन खिलाडी है शामिल :
नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बंगलुरु में की गयी जहा 8 टीमो की फ्रेंचाइजियों ने कई नए चेहरे को टीम में शामिल किया।
वहीँ दिल्ली डरेडविल्स की टीम ने भी युवा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसा बनाया है। दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा को सबसे को सबसे ज्यादा 5 करोड़ में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिन्स को 4.5 करोड़ में खरीदा।
दिल्ली ने न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और तमिलनाडु के मुरुगन आश्विन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1-1 करोड़ में खरीदा। वही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम से निकाले गए मुम्बई रणजी के कप्तान आदित्य तारे को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 25 लाख में खरीदा।
सलामी बल्लेबाज़ अंकित बावने, तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी, और शशांक सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10-10 लाख में खरीदा। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में अभी एक भारतीय खिलाडी की जगह बाकि है। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास अभी भी 9.05 करोड़ बचे हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस प्रकार है :
जहीर खान (कप्तान), अंकित बावने, आदित्य तारे, मुरुगन आश्विन, नवदीप सिंह, शशांक सिंह, मोहम्मद शमी, शाहबाज़ नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सेमसन, करुण नायर, ऋषभ पन्त, सीवी मिलिंद, सैयद अहमद, प्रत्युष सिंह।
विदेशी खिलाड़ी :
एंजेलो मैथेवस, कोरी एन्डरसन, कागिसो रबाडा, पैट कमिन्स, जे पी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक, सैम बिलिंग्स, कृश मोरिश, कार्लोष ब्राथवेट।

No comments:
Post a Comment