ICC रैंकिंग में आश्विन-जडेजा नंबर वन, 14 साल में पहली बार स्पिनर्स एकसाथ टॉप पर :
रविन्द्र चंद्रन आश्विन और रवींन्द्र जडेजा को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में एकसाथ नंबर 1 पोजीशन मिली है। 14 साल की आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में ये पहला मौका है जब टेस्ट बॉलर रैंकिंग में दो स्पिनर्स एक साथ नंबर एक पोजीशन पर आये हैं। आश्विन और जडेजा को रैंकिंग में 892 पॉइंट्स मिले हैं।
आईसीसी की 2016 रैंकिंग में आश्विन नंबर एक टेस्ट बॉलर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद जडेजा को ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स मिले। इसी वजह से उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला और उन्होंने आश्विन की बराबरी कर ली।
2003 में शुरू हुई थी आईसीसी रैंकिंग :
आईसीसी ने 2003 में पहली बार क्रिकेट में रैंकिंग देना शुरू किया था। तब से आईसीसी हर सीजन में वनडे, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग जारी करता है।
2008 में भी डेल स्टैन-मुरलीधरन थे नंबर-1 :
2008 में अफ्रीका के फ़ास्ट बॉलर डेल स्टेन और श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन साथ एक नंबर की पोजीशन मिली थी।
अब 9 साल बाद कोई जोड़ी एक साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर आयी है।
आश्विन ने 21 और जडेजा ने 18 विकेट लिए :
आश्विन और जडेजा ने इस सीजन में अब तक बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं।
आश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीँ जडेजा ने 18 विकेट चटकाए।

No comments:
Post a Comment