Sunday, 19 March 2017

आईपीएल 10 : इन 5 बल्लेबाज़ों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 5 में 4 इंडियन

आईपीएल 10 : इन 5 बल्लेबाज़ों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा                   अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 5 में 4 इंडियन 

आईपीएल 10 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, क्रिकेट फैंस आईपीएल के टशन का मज़ा लेने के लिए अभी से बेताब नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल की खुमारी के बीच हम आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के अबतक के 5 ऐसे बल्लेबाज़ जिनके बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा पचास आइये जानते हैं कौन है वो 5  बल्लेबाज़ :

डेविड वार्नर -32 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज़ कहा जाय तो बिलकुल गलत नहीं होगा।  ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और इस सलामी बल्लेबाज़ ने आईपीएल के 9 सालो में अबतक दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेला है। 

गौतम गंभीर - 31 

भारतीय टीम से पिछले कई समय से बाहर गंभीर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन आईपीएल में गंभीर का बल्ला अलग ही तरह से गरजता है। गंभीर अबतक दिल्ली और कोल्कता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। 

रोहित शर्मा - 29 

रोहित शर्मा को आईपीएल का सबसे अलग ही बल्लेबाज़ माना जाता है। भारत के सलामी बल्लेबाज़ हिटमैन के नाम से मसहूर रोहित शर्मा को देखकर नहीं लगता की वो इतने खतरनाक बल्लेबाज़ हो सकते हैं। 
रोहित आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुम्बई इंडियंस के लिए खेले हैं। 

सुरेश रैना - 28 

सुरेश रैना को आईपीएल के इतिहास का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माना जाता है। खब्बू बल्लेबाज़ सुरेश रैना अपनी स्टाइल से इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं। आईपीएल में सबसे सफल टीम रही चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में रैना का बहुत योगदान था। सीएसके के आईपीएल से निलंबन के बाद रैना को आईपीएल की नयी टीम गुजरात ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

विराट कोहली - 30 

भारतीय  टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला  आईपीएल में तो मानो ग़दर मचाने में लगा हुआ था। आईपीएल में कोहली उन खिलाड़ियो में शुमार हैं जो अब तक एक ही टीम से खेलते हुए नज़र आये हैं।

नंबर 1 से नंबर 11 तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाडी

No comments:

Post a Comment