अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आख़िरकार फिर हुई टीम में दिग्गज की वापसी :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और इस समय सीरीज काफी रोमांचक हो चुकी है। टीम इंडिया को जहा पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वही विराट कोहली की भारतीय टीम ने बंगलोरे में शानदार वापसी करते हुए मैच 75 रन से जीतकर अपने नाम किया और सीरीज में वापसी की।
बंगलोर में मिली बेहतरीन जीत के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के जगह पे सवाल है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम है मुरली विजय जिनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे थे और उनकी जगह पर टीम इंडिया में गौतम गंभीर को जगह दिए जाने पर विचार किया जा रहा था। पिछले मैच में अभिनव मुकुंद भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सृंखला के दौरान चोटिल हुए तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब पूरी तरह फिट हैं और फिलहाल विजय हरारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन न तो गौतम गंभीर और न ही मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है बल्कि टीम अपने बाकि के मैच भी उसी टीम के साथ खेलेगी शिवाय एक बड़े बदलाव के..... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया था, लेकिन एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है।
पहले मैच में हार के बाद अब भारतीय टीम बंगलोर टेस्ट मैच जीतकर एकबार फिर वापसी की डगर पर आ चुकी है, और उम्मीद है की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला के बचे हुए अंतिम दो टेस्ट मैच जीतकर मेजबान भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।
No comments:
Post a Comment