बंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद उस समय मैदान पर गरमागरमी बढ़ गयी जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कप्तान मैदान पर आमने सामने आते दिखे। यह मौका ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वे ओवर में आया जब उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ को अंपायर ने एलबीडबल्यू करार दिया। स्मिथ इस बात को लेकर असमंजस में दिखे की अंपायर के इस फैसले पर डीआरएस की मदद ले अथवा नहीं.
हालाँकि रीप्ले में साफ़ नज़र आया कि नीची रहती यह गेंद स्टंप्स को हिट करती। स्मिथ उस समय 28 रन के स्कोर पर थे। स्वाभाविक रूप से उनका आउट होना न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्कि भारतीय टीम की लिहाज से भी अहम् था।
स्मिथ ने इस मामले में नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर मौजूद पीटर हँडसकॉब की मदद ली, वो डीआरएस को लेकर किसी भी संकेत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की चेंज रूम की ओर से भी संकेत का इंतज़ार कर रहे थे। उनके इस कदम को अंपायर ने खेल भावना विपरीत मानते हुए अंपायर ने मामले में दखल दिया। उन्होंने स्मिथ को ऐसा करने से रोक, मामले की नजाकत को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी स्मिथ को ऐसा करने से रोक। मामले की नजाकत को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी स्मिथ के करीब पहुच गए थे।
माहौल की गर्मागर्मी को हुए पर उनकी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस हो सकती थी, लेकिन अंपायर लॉन्ग ने मामला और आगे बढ़ने से पहले ही सुलझा लिया। उन्होंने विराट कोहली को इस मामले से अलग रक्खा। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी 28 रनों की पारी में उन्होंने 48 गेंदों सामना किया और तीन चौके लगाए।

No comments:
Post a Comment