आईपीएल का 10वा सेशन स्टार्ट हो गया है, और इस सेशन में टोटल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं और सब इस ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना 100% दे रही हैं, आइये पहले जानते हैं कौनसी 8 टीमें इस बार हिस्सा ले रही हैं आईपीएल के इस सेशन में :
टीम कुछ इस प्रकार है : कोलकाता, मुंबई, बंगलौर, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली, पंजाब और पुणे।
पिछले सीजन के विजेता : 2008 - राजस्थान, 2009 - डेक्कन चार्जेर्स, 2010 - चेन्नई सुपरकिंग्स, 2011 - चेन्नई सुपरकिंग्स, 2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स, 2013 - मुंबई इंडियंस, 2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स, 2015 - मुंबई इंडियंस, 2016 - हैदराबाद।
हालाँकि आईपीएल के 10वे सीजन की बात करे तो यह 5 अप्रैल से 21 मई तक चलेगी।
कौनसी 4 टीम जाएँगी सेमीफइनल में
बात करें अगर सेमीफइनल की तो यह बहुत ही कठिन सवाल है, कि कौनसी 4 टीम होंगी आईपीएल 2017 की जो सेमीफइनल तक पहुंचे, पर पिछले रिकॉर्ड और मौजूदा टीमों की फॉर्म को देखते हुए, हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय यह है की ये चार टीमें होंगी जो कि जायँगी आईपीएल 2017 के सेमीफइनल में।
1 - कोलकाता नाइट राइडर्स
गंभीर की कप्तानी वाली यह टीम दो बार आईपीएल की विजेता रह चुकी है। और खास बात यह है की इस सीजन में भी सबसे मजबूत दावेदार आईपीएल की यही टीम है।
2 - सनराइज़र्स हैदराबाद
पिछले सीजन की आईपीएल विजेता टीम इस बार भी सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। अपने पहले ही मैच में RCB को धूल चाटने वाली SRH इस बार भी पुरे जोश के साथ मैदान पर है।
3 - किंग्स 11 पंजाब
4 - मुंबई इंडियंस
दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार फिर इतिहास दोहराना चाहेगी। चैंपियंस से लैस इस टीम को हराना काफी मुश्किल साबित होगा इस बार दूसरी टीमों के लिए।
हम आपको बताना चाहेंगे कि यह बस एक आंकड़ा है, अगर आपको लगता है कि कोई दूसरी टीम भी है जो की सेमीफइनल में पहुंचने की दावेदार है तो आप नीचे कमेंट जरूर करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।