Thursday, 30 March 2017

5 ऐसे गेंदबाज़ जिन्होंने अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाए :


क्रिकेट में आपने कई कारनामे देखे होंगे, कभी 6 गेंद पे 6 छक्के तो कभी हैट्रिक वाला बॉलर। क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है, और आज हम कुछ ऐसी ही अनिश्चितताओ के बारे में बात करेंगे। 
वर्ल्ड में कई ऐसे बॉलर आये जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत एक बड़ा मुकाम हासिल किया, लेकिन कुछ ऐसे बॉलर भी आये जिन्होंने बहोत बड़ा मुकाम हासिल न कर के भी बहुत कुछ हासिल कर लिया। 
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही बोलर्स की जिन्होंने अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया। तो आइये जानते हैं :

1 - भुवनेश्वर कुमार 


भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। इस साल कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद हफ़ीज़ को आउट करके ये कारनामा अपने नाम किया। 
कुमार अबतक भारतीय टीम की ओर से 57 वनडे मैचों में कुल 60 विकेट ले चुके हैं। 

2 - एंड्रू मथिनसन :


न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ एंड्रू मथिनसन ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने कैरियर के पहले मैच में इंग्लैंड के जैसन रॉय को पहली गेंद पर आउट किया था। एंड्रू ने इस मैच में 4 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद वह न्यूज़ीलैंड की और से खेलते नज़र नहीं आये। 

3 - माइकल कास्प्रोविच :


ऑस्ट्रेलिया के माइकल कास्प्रोविच ने साल 2005 में अपने पहले टी-20 मैच की पहली गेंद पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को आउट किया था और इस तरह 20 -20 क्रिकेट के  डेब्यूट मैच की पहली गेंद पर पहला विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज़ बन गए।  इसी ओवर की दूसरी गेंद पर भी कास्प्रोविच ने दूसरे बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैककुलम को भी आउट किया था। 

4 - प्रज्ञान ओझा :


भारतीय स्पिन गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन को महेंद्र सिंह धोनी के हाथो झिलवाते हुए यह कारनामा अपने नाम किया था। ओझा अबतक भारतीय टीम की ओर से 6 टी-२० मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कुल १० विकेट लिए हैं। 

5 - अजय ललचेटा 


हाल फिलहाल में टी - 20 क्रिकेट में यह कारनामा साल 2015 में मुकम्मल किया गया था। 
ओमान के अजय लालचेटा ने हांगकांग के बल्लेबाज़ निजाकत खान को आउट करके इस फेहरिस्त में अपना नाम जोड़ा था। 

Tuesday, 28 March 2017

IPL 2017 : सबसे महंगे खिलाडी को किया बहार, जानिए कौन हुआ टीम में in और कौन out :


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन और दक्छिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन उन बड़े क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइज़ी टीमो ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले १०वे चरण से पहले रिलीज़ किया है। करीब 140 क्रिकेटरों जिसमे 44 खिलाडी विदेशी भी हैं, को बरक़रार रक्खा है। जबकि 10वे सत्र के लिए 8 फ्रेन्चाइसी टीमो ने 63 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। 

इशांत ने चोट से उबरते हुए लंबे समय बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 5वे और अंतिम मैच में वापसी की, उन्हें पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी में राइसिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 3.8 करोड़ में खरीद था। राइसिंग पुणे सुपरजाइंट्स पिछले चरण में 7वे स्थान पर रहा था। पुणे ने 11, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 09 और रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने 10, सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को पुणे की टीम ने 3.5 करोड़ रुपये में लिया था।

ये हैं आईपीएल इतिहास के 11 सबसे महँगे प्लेयर :

सबसे महंगे खिलाडी पवन नेगी टीम से बाहर 

पीटरसन चोट के कारन पिछले सत्र में नहीं खेल सके थे, उन्हें पुणे की टीम ने इशांत, आल राउंडर इरफ़ान पठान और स्पिनर मुरुगन आश्विन के साथ रिलीज़ किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पवन नेगी पर 8.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे। उन्होंने इस खिलाडी को मुक्त कर दिया था, वह टीम के ज्यादतर मैचों में शामिल नहीं हो सका था। 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने विदेशी खिलाडी जैसन होल्डर, कॉलिन मुनरो, जॉन होस्टिंग, ब्रैड हॉग और मोर्कल जबकि सुनृसेरस हैदराबाद ने ट्रेंट बोल्ट, आशीष रेड्डी को मॉर्गन के साथ बाहर किया है। 

बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाद मिचेल जॉनसन, साउथ अफ्रीका के मोरनी मोर्केल, न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडर्सन और मार्टिन गुप्टिल, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर  इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन  शामिल हैं। 

Sunday, 26 March 2017

ये हैं आईपीएल इतिहास के 11 सबसे महँगे प्लेयर :



आगामी 5 अप्रैल से आईपीएल का रोमांच एकबार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस बार आईपीएल में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमो के बिच आईपीएल ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा जिसके साथ विजेता टीम को 3 मिलियन डॉलर और उपविजेता टीम को 1.5 मिलियन की इनामी राशि दी जाएगी। 
आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल के इतिहास के कुछ सबसे महंगे खिलाडी जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में उम्मीद से ज्यादा पैसे देकर टीम मालिको ने खरीदा। 

11 - शेन वाटसन 


स्पॉट फिक्सिंग के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबन्ध लगने के बाद इन टीमो के ज्यादातर खिलाडी आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे। आरसीबी ने शेन वाटसन को 2 मिलियन (लगभग 9.5 करोड़ ) में खरीदा। 

10 - MS  धोनी 


पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल की शुरुआत से 2014 तक CSK के साथ बने हुए थे। चेन्नई की टीम ने उन्हें 2008 ऑक्शन में 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

9 - इरफ़ान पठान 


भारतीय आलराउंडर इरफ़ान पठान को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.9 मिलियन में खरीदा था। हालाँकि इरफ़ान अपने कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

8 - रविन्द्र जडेजा 


राजस्थान रॉयल्स से रिलीज़ होते ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ल्ड टेस्ट नंबर 1 गेंदबाज़ को 13 करोड़ रुपये में खरीदा था। तब से जडेजा CSK के साथ ही बने हुए थे लेकिन CSK के बैन होने के बाद गुजरात लायंस का हिस्सा बन गए। 

7 - रोहित शर्मा 

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में MI आईपीएल ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। मुम्बई ने रोहित को 13 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

6 - रॉबिन उथप्पा 


पुणे वारियर्स की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ को 13 करोड़ की भारी भरकम राशि में PW ने खरीदा था। इसके पहले रोबिन उथप्पा कोल्कता के लिए भी खेल चुके हैं। 

5 - युसूफ पठान 

 37 गेंदों में शतक लगाकर सबसे अधिक चर्चा में रहे युसूफ पठान को कोल्कता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में खरीद था। इसके पहले युसूफ पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और कई मौको पर सफलता भी दिलाई है। 

4 - दिनेश कार्तिक 


मुम्बई इंडियंस  के लिए खेल चुके दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा। हालाँकि कार्तिक अपने दाम के मुताबिक काम नहीं कर पाए। 

3 - बेन स्टोक्स 


इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाडी बेन स्टोक्स इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। टी-20 स्पेशलिस्ट स्टोक्स को पुणे वारियर्स ने 14.5 करोड़ में खरीद था। स्टोक्स इस साल के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की सूची में सुमार हैं। 

2 - गौतम गंभीर 

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की सूची में भी गौतम गंभीर का नाम शामिल है। अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर KKR को दो बार आईपीएल का ख़िताब भी दिला चुके हैं। 

1 - युवराज सिंह 


6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17.8 में खरीदा था जो कि अबतक की सबसे महंगी ऑक्शन है। इससे पहले युवराज सिंह पंजाब और पुणे के लिए भी खेल चुके हैं।

आईपीएल 10 : इन 5 बल्लेबाज़ों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 5 में 4 इंडियन

Thursday, 23 March 2017

देखिये कौन हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले खिलाडी :


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 18426 बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। इसके अलावा सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। लेकिन इस बिच सवाल खड़ा होता है की वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम होगा, तो आइये देखते हैं कौन हैं वो खिलाडी :

5 - महेला जयवर्धने : 
                                         


श्रीलंका के महेला जयवर्धने वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में 5वे नंबर पर हैं। 
साल 1998 से 2015 तक जयवर्धने ने अपने कैरियर मे कुल 448 मैच खेले हैं और इस दौरान 77 अर्धशतक जमाये हैं, उनके नाम 19 वनडे शतक भी हैं। 

4 - जैक कैलिस :

                                           


दक्छिण अफ्रीका के जैक कैलिस साल 1996 से 2014 तक वनडे क्रिकेट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 328 मैचों में 86 अर्धशतक जमाये हैं। कैलिस के नाम 17 शतक भी हैं। वही उन्होंने 11579 रन भी बनाये हैं।

3  - रिकी पोंटिंग :

                                          


रिकी पोंटिंग ने साल 1995 से साल 2012 तक वनडे क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 375 मैचों में 82 अर्धशतक जमाये। वहीँ 30 शतक भी जमाये। पोंटिंग के नाम वनडे में कुल 13704 रन है। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कप्तान रहे, उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को २००३ और 2007 का वर्ल्डकप जिताया था। पोंटिंग वनडे  सर्वाधिक रन  बनने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 

2 - कुमार संगकारा :

                                           


श्रीलंका के कुमार संगकारा ने साल 2000 से 2015 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 404 वनडे मैचों में 14234 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 93 अर्धशतक भी बनाये। संगकारा के नाम वनडे में 25 शतक भी हैं। 

1 - सचिन तेंदुलकर :

                                           


भारत के सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 से 2012 तक क्रिकेट खेली और इस दौरान उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन तो बनाये ही साथ ही उन्होंने सर्वाधिक 96 शतक भी लगाए। इस तरह वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में शीर्ष पर हैं। 
उनके नाम सर्वाधिक 49 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। 












Wednesday, 22 March 2017

बेहद खतरनाक है दिल्ली डरेडविल्स की टीम, जाने कौन कौन खिलाडी है शामिल :

बेहद खतरनाक है दिल्ली डरेडविल्स की टीम, जाने कौन कौन खिलाडी है शामिल : 

नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बंगलुरु में की गयी जहा 8 टीमो की फ्रेंचाइजियों ने कई नए चेहरे को टीम में शामिल किया। 
वहीँ दिल्ली डरेडविल्स की टीम ने भी युवा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसा बनाया है। दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा को सबसे को सबसे ज्यादा 5 करोड़ में खरीदा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिन्स को 4.5 करोड़ में खरीदा। 

दिल्ली ने न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और तमिलनाडु के मुरुगन आश्विन को दिल्ली डेयरडेविल्स  ने 1-1 करोड़ में खरीदा। वही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम से निकाले गए मुम्बई रणजी के कप्तान आदित्य तारे को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 25 लाख में खरीदा। 

सलामी बल्लेबाज़ अंकित बावने, तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी, और शशांक सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10-10 लाख में खरीदा। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में अभी एक भारतीय खिलाडी की जगह बाकि है। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास अभी भी 9.05 करोड़ बचे हैं। 

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस प्रकार है :

जहीर खान (कप्तान), अंकित बावने,  आदित्य तारे, मुरुगन आश्विन, नवदीप सिंह, शशांक सिंह, मोहम्मद शमी, शाहबाज़ नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सेमसन, करुण नायर, ऋषभ पन्त, सीवी मिलिंद, सैयद अहमद, प्रत्युष सिंह। 

विदेशी खिलाड़ी :

एंजेलो मैथेवस, कोरी एन्डरसन, कागिसो रबाडा, पैट कमिन्स, जे पी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक, सैम बिलिंग्स, कृश मोरिश, कार्लोष ब्राथवेट। 


Sunday, 19 March 2017

आईपीएल 10 : इन 5 बल्लेबाज़ों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 5 में 4 इंडियन

आईपीएल 10 : इन 5 बल्लेबाज़ों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा                   अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड, 5 में 4 इंडियन 

आईपीएल 10 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, क्रिकेट फैंस आईपीएल के टशन का मज़ा लेने के लिए अभी से बेताब नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल की खुमारी के बीच हम आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के अबतक के 5 ऐसे बल्लेबाज़ जिनके बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा पचास आइये जानते हैं कौन है वो 5  बल्लेबाज़ :

डेविड वार्नर -32 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को आईपीएल का सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज़ कहा जाय तो बिलकुल गलत नहीं होगा।  ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और इस सलामी बल्लेबाज़ ने आईपीएल के 9 सालो में अबतक दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेला है। 

गौतम गंभीर - 31 

भारतीय टीम से पिछले कई समय से बाहर गंभीर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन आईपीएल में गंभीर का बल्ला अलग ही तरह से गरजता है। गंभीर अबतक दिल्ली और कोल्कता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। 

रोहित शर्मा - 29 

रोहित शर्मा को आईपीएल का सबसे अलग ही बल्लेबाज़ माना जाता है। भारत के सलामी बल्लेबाज़ हिटमैन के नाम से मसहूर रोहित शर्मा को देखकर नहीं लगता की वो इतने खतरनाक बल्लेबाज़ हो सकते हैं। 
रोहित आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुम्बई इंडियंस के लिए खेले हैं। 

सुरेश रैना - 28 

सुरेश रैना को आईपीएल के इतिहास का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माना जाता है। खब्बू बल्लेबाज़ सुरेश रैना अपनी स्टाइल से इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं। आईपीएल में सबसे सफल टीम रही चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में रैना का बहुत योगदान था। सीएसके के आईपीएल से निलंबन के बाद रैना को आईपीएल की नयी टीम गुजरात ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

विराट कोहली - 30 

भारतीय  टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला  आईपीएल में तो मानो ग़दर मचाने में लगा हुआ था। आईपीएल में कोहली उन खिलाड़ियो में शुमार हैं जो अब तक एक ही टीम से खेलते हुए नज़र आये हैं।

नंबर 1 से नंबर 11 तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाडी

Tuesday, 14 March 2017

विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका:



विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका:

न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान विलियम्सन फैब 4 के रुट और कोहली को पछाड़कर टेस्ट बल्लेबाज़ों के रैंकिंग में 869 पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर आ गए हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को ख़त्म हुए डुनेडिन टेस्ट मैच में विलियम्सन ने 130 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। 

विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का 16वा शतक  जड़ा था। 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 936 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 के स्थान पर बरक़रार हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रुट 848 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आईसीसी का जारी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारत  कप्तान विराट कोहली को भी एक स्थान का नुक्सान हुआ है, और वो 847 अंको के साथ चौथे  पर जा पहुचे हैं। 

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दो टेस्ट मैचों में निराशा जनक प्रदर्शन के  कारन ये नुक्सान उठाना पड़ा है। 

विराट कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाज़ चेतेस्वर पुजारा 793 पॉइंट्स के साथ छठें नंबर पर हैं।  

Monday, 13 March 2017

तो ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का नया कोच, कुंबले होंगे नए डायरेक्टर !



तो ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का नया कोच, कुंबले होंगे नए डायरेक्टर ! :

बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच के तलाश में जुट गया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कोच अनिल कुंबले से उनका ये पद लेकर उनकी जगह राहुल द्रविड़ को लाया जा सकता है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कुंबले को टीम इंडिया का डायरेक्टर चुना जा सकता है। और राहुल द्रविड़ को अंडर 19 और टीम इंडिया A का कोच बनाया जा सकता है। 

पिछले साल रवि शास्त्री का टेन्योर पूरा होने के बाद ये पोस्ट खली पड़ी हुई है। और बीसीसीआई उन्हें दोबारा इस पद पर नहीं लाना चाहती है। 

ऐसे में कुंबले बोर्ड की पहली पसंद माने जा रहे हैं। दरअसल हालातों को देखा जाये तो बोर्ड और शास्त्री में तनाव का माहौल है। इतना ही नहीं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से भी शास्त्री के रिश्ते ख़राब माने जाते हैं जिनकी वजह से बोर्ड उन्हें डायरेक्टर नहीं बनाना चाहता है। 

अगर हटे तो ये बतौर कोच होगी आखिरी सीरीज :



बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और अगर कुंबले को हटाया जाता है तो ये बतौर कोच उनकी टीम के साथ आखिरी सीरीज होगी। इस मामले में बीसीसीआई की कोर कमिट और सलाहकार समिति भी बैठकर विचार करेगा। 

इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लष्मण हैं। हालाँकि कुंबले पर कोई दबाव नहीं है वे चाहे तो ही इस पद को संभाल सकते हैं। 

ये भी पढ़े :

Sunday, 12 March 2017

अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आख़िरकार फिर हुई टीम में दिग्गज की वापसी



अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आख़िरकार फिर हुई टीम में दिग्गज की वापसी :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और इस समय सीरीज काफी रोमांचक हो चुकी है। टीम इंडिया को जहा पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वही विराट कोहली की भारतीय टीम ने बंगलोरे में शानदार वापसी करते हुए मैच 75 रन से जीतकर  अपने नाम किया और सीरीज में वापसी की। 

बंगलोर में मिली बेहतरीन जीत के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के जगह पे सवाल है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम है मुरली विजय जिनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे थे और उनकी जगह पर टीम इंडिया में गौतम गंभीर को जगह दिए जाने पर विचार किया जा रहा था। पिछले  मैच में अभिनव मुकुंद भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सृंखला के दौरान चोटिल हुए तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब पूरी तरह फिट हैं और फिलहाल विजय हरारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन न तो गौतम गंभीर और न ही मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है बल्कि टीम अपने बाकि के मैच भी उसी टीम के साथ खेलेगी शिवाय एक बड़े बदलाव के..... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच  में टीम ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया था, लेकिन एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। 

पहले मैच में हार के बाद अब भारतीय टीम बंगलोर टेस्ट मैच जीतकर एकबार फिर वापसी की डगर पर आ चुकी है, और उम्मीद है की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला के बचे हुए अंतिम दो टेस्ट मैच जीतकर मेजबान भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़ें :

Thursday, 9 March 2017

BCCI अवार्ड्स 2017 में रहा आश्विन-कोहली का जलवा, देखें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

BCCI अवार्ड्स 2017 में रहा आश्विन-कोहली का जलवा, देखें अवार्ड्स की पूरी लिस्ट :




बुधवार (8 मार्च )को बीसीसीआई ने वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा की। अवार्ड कार्यक्रम के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविन्द्र चंद्रन आश्विन की धूम रही। वर्ष २०१५-१६ के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के रूप में कोहली को 'पोली उमरीगर अवार्ड' दिया गया, वहीँ आश्विन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए 'दिलीप सरदेसाई अवार्ड' से नवाजा गया। 

पिछले पांच वर्ष में तीसरी बार यह पुरस्कार जीतने वाले कोहली ने कहा "पिछले 10 से 12 महीने बहुत अविश्वसनीय रहे। मै  कहूंगा कि 2015 से लेकर 2016 के अंत  तक का समय मेरे लिए बहुत सफल रहा। 
इस मौके पर भारतीय स्पिनर रविन्द्र चंद्रन आश्विन ने कहा "मैंने श्री प्रसन्ना और बेदी के आंकड़े देखकर सोचा कि मुझे अपने गली क्रिकेट  के विकेट भी साथ में जोड़े होंगे। वे अलग नंबर हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं उन तक कभी पहुँच पाउँगा। 

BCCI अवार्ड 2017 की पूरी लिस्ट:

कर्नल सीके नायडु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- राजिन्द्र गोयल, पद्माकर शिवाल्कर
# बीसीसीआई महिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- शनथा रंगास्वामी
# बीसीसीआई विशेष अवार्ड- वीवी कुमार, रमाकांत देसाई
# पोली उमरीगर अवार्ड- विराट कोहली
# दिलीप सरदेसाई अवार्ड (वेस्टइंडीज सीरीज 2016 में श्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए)- रविचंद्रन अश्विन
# लाला अमरनाथ अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में श्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए)- जलज सक्सेना, मध्य प्रदेश
# लाला अमरनाथ अवार्ड (घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिता के लिए)- अक्षर पटेल, गुजरात
# माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए)- श्रेयस अय्यर, मुंबई।
# माधवराव सिंधिया अवार्ड (2015-16 रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- शाहबाज नदीम, झारखण्ड
# एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सर्वोच्च स्कोरर के लिए)- जय बिस्ट, मुंबई।
# एमए चिदम्बरम ट्रॉफी (कर्नल सीके नायडु अंडर 23 ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- सत्यजीत बछाव, महाराष्ट्र
# एनकेपी साल्वी अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी के लिए)- अरमान जाफर, मुंबई।
# एनकेपी साल्वे अवार्ड (अंडर 19 कूचबिहार ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- निनद राथवा, बड़ौदा
# राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब।
# राजसिंह डूंगरपुर अवार्ड (अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के लिए)- अभिषेक शर्मा, पंजाब
# जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ वरिष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए)- मिताली राज, रेलवे
# जगमोहन डालमिया अवार्ड (2015-16 में श्रेष्ठ जूनियर महिला खिलाड़ी के लिए)- दीप्ति शर्मा, उत्तर प्रदेश।
# घरेलू क्रिकेट में श्रेष्ठ अम्पायर- नितिन मेनन
# बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में श्रेष्ठ प्रदर्शन- मुंबई क्रिकेट संघ (MCA)

यह भी पढ़ें :



Wednesday, 8 March 2017

ICC रैंकिंग में आश्विन-जडेजा नंबर वन, 14 साल में पहली बार स्पिनर्स एकसाथ टॉप पर

ICC रैंकिंग में आश्विन-जडेजा नंबर वन, 14 साल में पहली बार स्पिनर्स एकसाथ टॉप पर :

रविन्द्र चंद्रन आश्विन और रवींन्द्र जडेजा  को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में एकसाथ नंबर 1 पोजीशन मिली है। 14 साल की आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में ये पहला मौका है जब टेस्ट बॉलर रैंकिंग में दो स्पिनर्स एक  साथ  नंबर एक पोजीशन पर आये हैं। आश्विन और जडेजा को रैंकिंग में 892 पॉइंट्स मिले हैं। 

आईसीसी की 2016 रैंकिंग में आश्विन नंबर एक टेस्ट बॉलर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद जडेजा को ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स मिले। इसी वजह से उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला और उन्होंने आश्विन की बराबरी कर ली। 

2003 में शुरू हुई थी आईसीसी रैंकिंग :

आईसीसी ने 2003  में पहली बार क्रिकेट में रैंकिंग   देना शुरू किया था। तब से आईसीसी हर सीजन में वनडे,  टेस्ट और टी-20 रैंकिंग जारी करता है। 

2008 में भी डेल स्टैन-मुरलीधरन थे नंबर-1 :

2008 में अफ्रीका के फ़ास्ट बॉलर डेल स्टेन और श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन  साथ एक नंबर की  पोजीशन  मिली थी। 
अब 9 साल बाद कोई जोड़ी एक साथ टेस्ट  रैंकिंग में नंबर-1 पर आयी है। 

आश्विन ने 21 और जडेजा ने 18 विकेट लिए :

आश्विन और जडेजा ने इस सीजन में अब तक बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं। 
आश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए हैं।  वहीँ जडेजा ने 18 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें :

विराट vs स्मिथ : जब अंपायर ने दिया दखल

 

Tuesday, 7 March 2017

विराट vs स्मिथ : जब अंपायर ने दिया दखल


बंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद उस समय मैदान पर गरमागरमी बढ़ गयी जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कप्तान मैदान पर आमने सामने आते दिखे। यह मौका ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वे ओवर में आया जब उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ को अंपायर ने एलबीडबल्यू करार दिया। स्मिथ इस बात को लेकर असमंजस में दिखे की अंपायर के इस फैसले पर डीआरएस की मदद ले अथवा नहीं. 
हालाँकि रीप्ले में साफ़ नज़र आया कि नीची रहती यह गेंद स्टंप्स को हिट करती। स्मिथ उस समय 28 रन के स्कोर पर थे। स्वाभाविक रूप से उनका आउट होना न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्कि भारतीय टीम की लिहाज से भी अहम् था। 

स्मिथ ने इस मामले में नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर मौजूद पीटर हँडसकॉब की मदद ली, वो डीआरएस को लेकर किसी भी संकेत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की चेंज रूम की ओर से भी संकेत का इंतज़ार कर रहे थे। उनके इस कदम को अंपायर ने खेल भावना विपरीत मानते हुए अंपायर ने मामले में दखल दिया। उन्होंने स्मिथ को ऐसा करने से रोक, मामले की नजाकत को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी स्मिथ को ऐसा करने से रोक। मामले की नजाकत को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी स्मिथ के करीब पहुच गए थे। 

माहौल की गर्मागर्मी को  हुए  पर उनकी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहस हो सकती थी, लेकिन अंपायर लॉन्ग ने मामला और आगे बढ़ने से पहले ही सुलझा लिया। उन्होंने विराट कोहली को इस मामले से अलग रक्खा। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी 28 रनों की पारी में उन्होंने 48 गेंदों  सामना किया और तीन चौके लगाए।

ये भी पढ़ें :

Monday, 6 March 2017

पहली पारी के हीरो रहे लायन दूसरी पारी में लौटे खली हाथ


बंगलुरु टेस्ट के पहले ही दिन सुर्खियां बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन  भारत की दूसरी पारी में अब तक खाली हाथ हैं।  तीसरे दिन चेतेस्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपनी सधी हुई बल्लेबाज़ी से कंगारू गेंदबाज़ों की जमकर परीछा ली। इसी का नतीजा है कि लायन भारत की इस पारी में अपना खता भी नहीं खोल पाए हैं। देखिये ये आंकड़े -

नाथन लायन : पहली पारी 22.2 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट 
                      दूसरी पारी में अबतक 27 ओवर की गेंदबाज़ी में 69 रन देकर एक भी विकेट नहीं। 

मौजूदा सीरीज में पहली बार -

बंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र के 32 ओवर में 91 रन बने , लेकिन एक भी विकेट नहीं गिरा। 
मौजूदा सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी सीरीज में विकेट न गिरा हो। 
चेतेस्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच  अबतक 93  रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है , जो इस सीरीज में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पुणे टेस्ट में डेविड वार्नर और मैट रैनशॉ ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े थे। 

सीरीज में पहली बार भारत ने 200  से  स्कोर बनाया है , इससे पहले वह 189,107 ,105 रन पर सिमट चूका था। मजूदा समय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 213/4 बना लिए थे। बताते चलें की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गयी थी। रविन्द्र जडेजा (6/63) ने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को निपटा दिया।

ये भी पढ़ें :