आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ नंबर 1 पर बरक़रार, टॉप 10 में 3 भारतीय शामिल :
आईसीसी ने इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के बिच हुए टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद अब ताज़ा टेस्ट रैंकिंग घोसणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 941 रेटिंग के साथ नंबर 1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं। स्मिथ पिछले काफी समय से नंबर १ पर काबिज़ हैं। युवा बल्लेबाज़ जो रुट को इंग्लैंड के कप्तान के रूप में पहले ही मैच में शानदार शतक लगाने से रैंकिंग में स्थान का फायदा हुआ है। अब वह नंबर 2 पर पहुंच गए हैं।
- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और इंग्लिश कप्तान रुट के बाद नंबर 3 पर कीवी कप्तान केन विलियम्सन मौजूद हैं।
- भारतीय टेस्ट टीम की नयी दीवार मने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा 746 के साथ नंबर ४ पर काबिज़ हैं
- भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर 5 पर बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद कोहली को रैंकिंग में काफी नुक्सान हुआ था।
- श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किये गए भारत के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल रैंकिंग में नंबर 9 पर मौजूद हैं।
- इसके अलावा क्विंटन डिकॉक , अजहर अली , डेविड वार्नर और जॉनी बेरेस्टो भी टॉप 10 बल्लेबाज़ों में शामिल हैं।
अन्य भारतीय बल्लेबाज़ -
- टेस्ट टीम के उपकतान अजिंक्य रहने 2 स्थान के फायदे के साथ नंबर 11 पर आ गए हैं। लॉर्ड्स में अमला और कुक के ख़राब प्रदर्शन की वजह से रहाणे को यह फायदा हुआ है।
- इसके अलावा मुरली विजय नंबर 30 , रिद्धिमान सहा 46 और रोहित शर्मा नंबर 47 पर काबिज़ हैं।
- अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आश्विन नंबर 55, जडेजा 57, शिखर धवन नंबर 59 पर मौजूद हैं।
















































